Friday, February 13, 2009

साइनस के इलाज में कारगर शहद

शहद त्वचा की नमी बनाए रखने या मिठास बढ़ाने के काम ही नहीं आता। यह एक बेहतरीन औषधि भी है। एक नए शोध में इसे साइनीसाइटिस [नाक में संक्रमण] के इलाज में बेहद उपयोगी बताया गया है।

ओटावा यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में कहा गया है कि साइनीसाइटिस के रोगियों के लिए शहद का सेवन फायदेमंद साबित होता है। शोधकर्ता डा. जोसफ जी मार्सन ने बताया कि शहद नाक में संक्रमण पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में सक्षम होता है। जोसफ बताते हैं कि केवल शहद ही बैक्टीरिया की बायोफिल्म [खूब सारे बैक्टीरिया जमा हो जाने से बनी परत] को भेजने में सक्षम होता है। इस बायोफिल्म को डाक्टर द्वारा दी गई दवाइयां 'एंटीबायोटिक' भी नहीं भेद सकती।

शहद में पाए जाने वाले तत्व बायोफिल्म से प्रतिक्रिया कर संक्रमण फैलाने वाले बैक्टीरिया को नष्ट कर देता है। खासतौर पर न्यूजीलैंड का मनुका हनी, यमन का सिडर हनी [शहद का प्रकार] साइनस के इलाज में बेहद फायदेमंद पाए गए है।

No comments:

सोच बदलें, फिटनेस पाएं

ऐसा भला कौन होगा जिसे बेहतरीन फिटनेस की चाहत नहीं होगी। लेकिन अच्छी फिटनेस रोज-रोज डाइटिंग चार्ट बनाने, भाग कर जिम जाने, पसंदीदा भोजन से दूर...