Thursday, August 7, 2008

यमुना सत्याग्रह पर कुछ खास ।





यमुना सत्याग्रह को एक साल हो गया । इस बात को समाज को बताना व दर्शाना की, "अभी लडाई बाकी है और पूरी शक्ती से लडने में हम कोई कसर नहीं छोडेंगें” शायद चाहत रही होगी इसलिए सत्याग्रहीयों ने हवन किया। हवन के बाद स्कूली बच्चों के द्वारा खादर पर पेड लगए गये । जो इस बात के सूचक रहे कि चाहे कितना भी सरकार या पून्जीवाद हमारे पर्यावरण को नुकसान पहूंचाए हम उसे बचाने में जान लगा देंगे । स्कूली बच्चों को खाना खिलाने के बाद विदा किया गया । फिर सत्याग्रहीयों ने खाना खिलाया देशभर से आए पर्यावरण प्रेमीयों को जो जल बिरादरी से जुडे है ।
तत्पश्चात सम्मानित किया गया, सबसे पहले श्री रजेन्द्र सिंह जी, मा. बलजीत सिंह जी, श्री दीवान सिंह जी, गांव के किसानो को । अब बारी थी युवांओ की, ललित शर्मा, अन्किता शर्मा, कुलदीप गुप्ता, चन्दन स्वरूप सम्मानित कीये गये ।

सोच बदलें, फिटनेस पाएं

ऐसा भला कौन होगा जिसे बेहतरीन फिटनेस की चाहत नहीं होगी। लेकिन अच्छी फिटनेस रोज-रोज डाइटिंग चार्ट बनाने, भाग कर जिम जाने, पसंदीदा भोजन से दूर...