Monday, July 28, 2008

यमुना सत्यग्रह की वर्शगांठ


30 जुलाई, 2008 को यमुना सत्यग्रह का एक वर्श पूरा हो रहा है । यमुना सत्यग्रह से जुडे हुए समस्त बहनो एवं भाईयों को यह जानकर खुशी होगी कि यमुना सत्याग्रह के एक वर्श के संघर्श के अच्छे परिणाम आने शुरू हो गये हैं । डी.डी.ए. के चैयरमैन महामहीम उपराज्यपाल महोदय ने घोशणा की है कि अब यमुना खादर में कोई निर्माण कार्य नहीं होगा तथा यमुना नदी के छोर को हरा भरा ही रखा जायेगा ।
यमुना सत्याग्रह 1 अगस्त 2007 को शुरू हुआ था । इस अवसर पर हम वे सब लोग मिल रहें है जिन्होनें वर्श भर इस सत्याग्रह में कुछ सहयोग किया, संवेदना जताई या इसकी कमियां ध्यान दिलाई है ।
यमुना सत्याग्रह का मुख्य उद्देशय यमुना नदी को सदा शुध्द सदानीरा बनाने तथा यमुना में किसी भी प्रकार के कार्य पर रोक लगवाना है । जब तक यमुना नदी को शुध्द सदानीरा बनाने क कार्य पूरा नहीं हो जाता, यमुना सत्याग्रह विभिन्न रूपों में चलता रहेगा । आईये हम सब 30 जुलाई 2008 को यमुना सत्याग्रह की वर्श गांठ पर सत्याग्रह स्थल पर मिल बैंठकर यमुना के भविश्य पर विचार करें ।


समय : सुबह 9बजे.
स्थान : यमुना सत्याग्रह स्थल
{"राषट्रीय राजमार्ग 24 पर अक्शर्धाम के पीछे "}

सोच बदलें, फिटनेस पाएं

ऐसा भला कौन होगा जिसे बेहतरीन फिटनेस की चाहत नहीं होगी। लेकिन अच्छी फिटनेस रोज-रोज डाइटिंग चार्ट बनाने, भाग कर जिम जाने, पसंदीदा भोजन से दूर...